
प्रतापगढ़ , मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत ड्यूटी निरीक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक 05.07.2025 को क्षेत्राधिकारी कुण्डा अमर नाथ गुप्ता द्वारा थाना कुंडा क्षेत्रान्तर्गत मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कुण्डा द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल, फोर्स तथा बाह्य जनपद से आई हुई फोर्स की तैनाती को मौके पर चेक किया गया।*
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, हर स्थिति में अलर्ट रहने एवं क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जुलूस मार्गों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया जाए।*