
प्रतापगढ़ , प्रत्येक प्रभावशाली ब्राह्मण को करना होगा समाज में योगदान
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। वल्लभ पांडेय द्वारा कल संग्रामपुर गड़वारा प्रतापगढ़ में ब्राह्मण समाज की एक बैठक आहुत हुई।जिसमें जनपद के ब्राह्मणों ne शिरकत की और ब्राह्मणों के वर्तमान परिदृश्य पर चिंता जाहिर की। बैठक में बोलते हुए परशुराम सेना के प्रदेश प्रवक्ता श्री राज त्रिपाठी विद्रोही जी ने कहा कि इस समय ब्राह्मणों को जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है यदि ब्राह्मण समाज एक नहीं हुआ तो निश्चित रूप से आगे चलकर के स्थितियां अत्यंत ही भयावह होगी। उन्होंने समाज के लोगों को एक होने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी वल्लभ पांडेय ने कहा कि प्रत्येक मजबूत ब्राह्मण को अपने साथ 5 ब्राह्मण को मजबूत करने की दिशा में प्रयास करना होगा तभी समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि संगठित समाज को ही सम्मान तथा स्थान प्राप्त होता है। एक दूसरे की टांग खींचने की अपेक्षा हम सभी को एक होकर के समाज के विकास के लिए काम करना होगा।समाजसेवी पांडे ने कहा की 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव मे समाज उसी दल का सहयोग और समर्थन करेगा जो दल पूर्ण रुप से और खुले मंच से ब्राम्हण समाज का सहयोग और समर्थन करेगा।पांडेय ने घोषणा की कि अक्टूबर से नवंबर माह के मध्य एक विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमे पास पड़ोस के कई जिलों के ब्राह्मण समुदाय के लोग भागीदारी करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पंकज तिवारी,अनमोल पांडे,राजेश पांडे,विपिन पांडे, विनोद पांडे,विद्युत मिश्रा,भार्गव, चौबे, अनिल द्विवेदी, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण इकट्ठे हुए ।