सीतापुर सकरन,  सड़क के गड्ढे बने अमर शहीद के गांव अंदूपुर की पहचान।

सीतापुर सकरन,  सड़क के गड्ढे बने अमर शहीद के गांव अंदूपुर की पहचान।

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

आजादी बाद देश पर जान न्योछावर करने वाले क्षेत्र सकरन के एक मात्र जाँबाज बहादुर की जन्मस्थली की दयनीय

सकरन (सीतापुर):राष्ट्र पर सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीद भोलानाथ सिंह की जन्मस्थली अंदूपुर को जाने वाले मार्ग पर नहीं जा रहा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान।विधान सभा बिसवां में सैकड़ों सड़कों के गड्ढामुक्त व निर्माण बाद भी अंदुपुर के निवासी एक अदद गड्ढा मुक्त सड़क को तरस रहे। भाजपा का अटूट गढ़ अंदुपुर जिसको सत्तासीन दल भी नहीं कर रहा गौर जबकि समूची विधान सभा में वोट प्रतिशत के मायने में नंबर वन पोलिंग के वोटर अपने आप को कर रहे ठगा महसूस, यही नहीं स्नातक, शिक्षक सहित सीतापुर विधान परिषद चुनावों में भाजपा का दिल खोलकर समर्थन करने वाले ग्रामवासी सत्तासीन एम एल ए, एम एल सी के मौन रूप व्यवहार से हतप्रभ।

बिसवां सकरन के एकमात्र शहीद भोलानाथ सिंह की जन्मस्थली पर स्थानीय प्रशासन की बेरुखी व मौन रूप से ग्रामवासियों में असंतोष उत्पन्न कर रहा,अरसा व्यतीत होने के पश्चात् गुमनामी में गुम हो चुके शहीद की स्मृति संजोए रखने के लिए रामशंकर सिंह जिलाध्यक्ष भाकियू व संचालक महेश्वर सिंह स्मृति समिति के अथक प्रयासोपरान्त पूर्व विधायक महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने विकास निधि से एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया था आज उसी गेट से लेकर गांव अंदूपुर को जाने वाली डामर रोड मरणासन्न स्थिति में बारिश के बीच नाव चलाने के लिए नाले के रूप में विराजमान है पर अफ़सोस इस मार्ग का पुरुसाहाल लेने वाला कोई नहीं।

यदि ऐसा ही रहा तो आगामी चुनावों में सत्ताधारियों को सबक सिखाने के लिए ग्रामवासी भरसक प्रयास करने को मजबूर होंगे।

सड़क समस्या व अमर शहीद भोलानाथ सिंह की स्मृति को जीवंत करने के लिए शासन -प्रशासन की बेरुखी को लेकर जल्द ही यूनियन करेगी आंदोलन ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें