आगरा , रोटरी क्लब आगरा न्यू ने किया नववर्ष पर सेवा कार्यों का शुभारंभ विष्णु सिकरवार

आगरा , रोटरी क्लब आगरा न्यू ने किया नववर्ष पर सेवा कार्यों का शुभारंभ

विष्णु सिकरवार

आगरा। रोटरी क्लब आगरा न्यू ने रोटरी वर्ष 2025-26 के प्रथम दिन को सेवा के समर्पण में बदलते हुए आगरा में विविध जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन किया। क्लब ने 10 स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए और 10 स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

क्लब ट्रेनर एवं पूर्व सहमंडल अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि यह पहल समाज में स्वास्थ्य और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई। पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक दुनेरिया ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को 501 स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अंगूठी में 230 बैग और प्राथमिक विद्यालय, बोदला में 105 बैग वितरित किए गए।

क्लब अध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल ने संकल्प लिया कि रोटरी क्लब प्रत्येक माह एक चिकित्सा शिविर और एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ भी नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

चिकित्सा दिवस के अवसर पर क्लब सचिव पवित्र शर्मा ने सभी उपस्थितजनों और आगंतुकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष यतीश सिंह, चार्टर मेंबर अरुण सिंह, डॉ. रजनीश सिंह, मनोज बजाज, इंद्रेश प्रताप सिंह, डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. अजय अरोड़ा, सुमित वार्ष्णेय, स्थानीय ग्राम प्रधान, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रोटरी क्लब का यह प्रयास न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें