प्रतापगढ़,  कानून व्यवस्था के दृष्टिगत CO सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा थाना जेठवारा क्षेत्र में किया गया रूट मार्च एवं भ्रमण, संबंधित को दिये गये 

प्रतापगढ़,  कानून व्यवस्था के दृष्टिगत CO सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा थाना जेठवारा क्षेत्र में किया गया रूट मार्च एवं भ्रमण, संबंधित को दिये गये 

आवश्यक निर्देश-

संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग एवं सतत पेट्रोलिंग के लिए ड्यूटी को सुदृढ़ करने के निर्देश।

आज दिनांक 30.06.2025 को कानून व्यवस्था व आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु CO सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर रूट मार्च / क्षेत्रीय भ्रमण / गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था का संदेश देने हेतु पैदल मार्च किया गया, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो एवं असामाजिक तत्वों में कानून का भय बना रहे। संबंधित को ताजिया जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व संवेदनशील/अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस उपस्थिति बढ़ाने तथा निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिये गये।

प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि वे मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें