
लालगंज, प्रतापगढ़ , एक साथ तीन मौतों की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बनी टेढ़ी खीर, चुनौती
अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम के साथ दूसरे दिन भी घटनास्थल पर पहुंचकर जारी रखी मशक्कत
फोटो-01 सगरा सुंदरपुर में पुलिस टीम के साथ मशक्कत में जुटे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी
लालगंज, प्रतापगढ़। एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय मौत को लेकर दूसरे दिन भी पुलिसिया जांच का निष्कर्ष सामने नहीं आ सका। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को भी घटनास्थल पर माथापच्ची करते दिखे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी डा0 अनिल कुमार ने लीलापुर थाने की कमान दरोगा के हाथों हटाकर निरीक्षक के हवाले कर दी है। वहीं मौतों को लेकर मृतका बहू रिया के पिता फतनपुर थाना के गौरा पूरे बदल निवासी दीप कुमार पटवा के द्वारा पुलिस को चार के खिलाफ हत्या की तहरीर से पुलिस के माथे पर सिकुड़न और बढ़ गयी है। तहरीर पर पुलिस जांच की बात कह रही है। घटना में संयोगात काल के मुंह से बच निकले पांच माह के मासूम कार्तिक को उसकी नानी संभालने का प्रयास करती दिखी। लीलापुर थाने के सगरा सुंदरपुर बाजार में गुरूवार की सुबह मां बेटे और बहू का संदिग्ध परिस्थितियों मंे कमरे के बेड पर शव पाया गया था। बाजार में अंकित पटवा 24 और उसकी पत्नी रिया 22 तथा मां आशा देवी 48 का शव मिलने से प्रशासनिक अमले में अफरातफरी मच गयी थी। शवों का गुरूवार की शाम पीएम कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट में भोजन में विषाक्त पदार्थ की संभावना जतायी गयी। वीडियोग्राफी और डाक्टर्स के पैनल के बीच मृतकों के विसरे को परीक्षण के लिए प्रिजर्व किया गया है। पुलिस के लिए जांच में राहत यह है कि पीएम में किसी भी मृतक के शव में अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं पायी गयी है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की जांच की कमान जिले के एसपी डा0 अनिल कुमार ने खुद संभाल रखी है। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व लीलापुर के नये कोतवाल मनोज पाण्डेय एवं सांगीपुर एसओ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल के कमरे की सीसी टीवी के साथ सामने से एक मकान में भी लगे सीसी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले गयी है। वहीं तहरीर मिलने पर शक की सुई की भी पुलिस पड़ताल में कोई गंुजाइश नहीं छोडती दिख रही है। लगभग आधा दर्जन लोगों से गुरूवार की शाम से ही लालगंज व लीलापुर थाने में पूछताछ जारी है। हालांकि पुलिस इस पूछताछ की पुष्टि नहीं कर रही है। मृतक अंकित पटवा के घर उसकी पत्नी के मायके पक्ष के लोग बने हुए हैं। घटना को लेकर इलाके में हर जुबान पर तरह तरह की चर्चा का माहौल शुक्रवार को भी सरगर्मी में दिखा। लोगों मंे यह घटना आत्महत्या के रूप में अभी भी नहीं उतर पा रही है। मृतक अंकित के पांच माह के मासूम पुत्र कार्तिक को अब नानी मां का ही सहारा रह गया देखा जा रहा है। एक साथ तीन मौतों को लेकर एसपी को भी गंभीर देखा जा रहा है। नतीजन एसपी ने लीलापुर थाने की कमान दरोगा से वापस लेकर अब निरीक्षक को सौंप दी है। नये प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय भी कार्यभार ग्रहण कर घटना की तह तलाश रहे हैं। वहीं मौतों की गुत्थी सुलझाने के लिए लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष मिश्र को गुरूवार की देर रात तक लालगंज कोतवाली में मशक्कत करते देखा गया। मृतका रिया के पिता के द्वारा तहरीर में जिन चार को आरोपी बनाया गया है उनसे मृतक अंकित के जमीनी विवाद की भी गुत्थी जुड़ी हुई है। पीएम रिपोर्ट में जाहिरा और अंदरूनी चोट न मिलने के कारण पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने में भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस के लिए एक साथ हुई इन तीन-तीन मौतों की गुत्थी को सुलझाना फिलहाल चुनौती से कम नहीं आंकी जा रही है।