प्रतापगढ़ , पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में CO नगर श्री शिवनारायण वैस द्वारा मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर में की गई पीस कमेटी की बैठक, संबंधित को दिये गये आवश्यक निर्देश-

प्रतापगढ़ , पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में CO नगर श्री शिवनारायण वैस द्वारा मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर में की गई पीस कमेटी की बैठक, संबंधित को दिये गये आवश्यक निर्देश-

आज दिनांक 26.06.2025 को CO नगर श्री शिवनारायण वैस द्वारा थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव के साथ आगामी मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर परिसर में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में ताजियादार, धर्मगुरु, नगर पंचायत प्रतिनिधि, विद्युत विभाग के कर्मचारीगण एवं स्थानीय संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को त्यौहार के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों, गाइडलाइंस एवं दायित्वों से भलीभांति अवगत कराया गया। बैठक में आए सभी धर्मगुरुओं, ताजियादारों एवं संबंधित विभागों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

अपील: सभी नागरिकों से अपील की गई कि मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाएं। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन का सहयोग करें एवं किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 या तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम अथवा संबंधित थाना से संपर्क करें।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें