सीतापुर , सहारनपुर और लखनऊ ने जीती रग्बी 7s चैंपियनशिप, सीतापुर बना उपविजेता

सीतापुर , सहारनपुर और लखनऊ ने जीती रग्बी 7s चैंपियनशिप, सीतापुर बना उपविजेता

सह पीठाधीश्वर पूनम मिश्रा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

अनुज कुमार जैन

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, सीतापुर में 23 जून 2025 को आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक-बालिका रग्बी 7s चैम्पियनशिप 2025 का समापन शानदार आयोजन के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहारनपुर की बालिका टीम और लखनऊ की बालक टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि सीतापुर की बालक-बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में गुरुकुल विद्या पीठ पब्लिक स्कूल की सह पीठाधीश्वर पूनम मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना हमारा कर्तव्य है, और हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।”

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीरा मिश्रा, समन्वयक दिव्यांशी श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। सभी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में अहम भूमिका निभाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह चैंपियनशिप प्रदेश के युवाओं के लिए टीम वर्क, समर्पण और खेल भावना का प्रेरणादायक मंच साबित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश की धरती पर खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें