कन्नौज सौरिख , एक दिन पूर्व पहले प्रेम में नाकाम युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी मर गया

 

कन्नौज सौरिख , एक दिन पूर्व पहले प्रेम में नाकाम युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी मर गया

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

 आर्मी एक्ट के तहत प्रेमी के पिता को जेल भेजा गया| 

कन्नौज सौरिख| सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार के घर में 23 जून की सुबह उनकी बेटी दीप्ति पाल की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उनके घर के बाहर कुठिला गांव के रहने वाले बेटी के प्रेमी देवांश का शव पड़ा मिला।

एक दिन पहले प्रेमिका की गोली मारकर युवक ने हत्या कर दी थी और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। इस मामले में पुलिस ने युवक के पिता व पूर्व सैनिक पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट कर जेल भेज दिया। हालांकि युवक के सुसाइड को लेकर संशय है। यहां पुलिस और प्रेमिका के परिजनों की कहानी में झोल नजर आ रहा।

इसके सिर में कनपटी के पास गोली लगने का दावा किया गया। पास में ही देवांश यादव के पिता व पूर्व सैनिक महिपाल की लाइसेंसी बंदूक पड़ी मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पूर्व सैनिक महिपाल सिंह को अरेस्ट कर लिया और केस में आर्म्स एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

देवांश की मौत पर उठ रहे सवाल दीप्ति के पिता अशोक कुमार और पुलिस का दावा है कि देवांश ने पहले दीप्ति की हत्या की और फिर घर के बाहर निकल कर बंदूक से खुद के गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का ये दावा है देवांश ने बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, लेकिन पुलिस के इस दावे में स्थानीय लोगों को झोल नजर आ रहा है।

बताया गया कि बंदूक से अपनी ही कनपटी में खुद से गोली मारना मुश्किल है। बंदूक की लंबाई की वजह से कनपटी में सटाने के बाद भी ट्रिगर तक हाथ नहीं पहुंचता। ऐसे में देवांश ने कैसे खुद को गोली मार ली, ये समझ से परे है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें