
आगरा , गौशालाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को विकास खंड स्तरीय गौशाला अनुश्रवरण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विकास खंड अकोला में संचालित पांचो गौशालाओं की समीक्षा की गई। जिसमें गौशालाओं में बारिश से होने वाले जलभराव की जल निकासी, सीसीटीवी कैमरे चालू रखने, हरा चारा बुवाई एवं उपलब्धता, भूसा संग्रह एवं दाना, चोकर आदि की समीक्षा की गई। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु गाय के गोबर से उपले, कंडे, डंडे एवं अन्य प्रोडक्ट बनाने हेतु गौकास्ट मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए। गौशालाओं में बारिश व धूप से बचाव हेतु त्रिपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुदीप कुमार, डॉ नीरज यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी सी पी शर्मा, गौशालाओं से संबंधित प्रधान हाकिम सिंह चाहर, हिम्मत सिंह भगौर, डॉक्टर गंभीर सिंह चाहर, गीता देवी नारायण सिंह, एडीओ आईएसबी रविंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी सुभाष कुमार झा, एडीओ समाज कल्याण दिलीप कुमार, सचिव दीपक चाहर, महेश चौधरी, गौरव धाकड़, राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।