
जौनपुर मडियाहूं , हत्या से दहला जौनपुर विवेचना में धारा बढ़ाने की मांग
मडियाहूं/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
घर के इकलौते चिराग सोनू तिवारी की बदमाशों ने किया हत्या फोन पर संपर्क करके बुलाया गया था पत्नी दीपा तिवारी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है कोतवाली मरियाहू मैं अपराध संख्या 195 /25 पर मुकदमा दर्ज हुआ अभियुक्त जेल में इसके बावजूद अभियुक्त के परिवार व रिश्तेदारों द्वारा दीपा तिवारी व उनके परिवार को जान से मारने के धमकी लगातार मिल रही है विवेचना अधिकारी सभी सुसंगत धाराओं को दर्ज करने से कतरा रहा है समय रहते जौनपुर प्रशासन प्रकरण पर प्रभावी कार्यवाही नहीं किया तो किसी बड़े अनहोनी की आशंका को नकारा नहीं जा सकता प्रार्थनीय दीपा तिवारी ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर प्रार्थना पत्र देकर अपने व परिजनों के सुरक्षा के साथ हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर ने कानून का कडाई से अनुपालन कराने का आश्वासन दिया