जौनपुर , जिलाधिकारी  को राजेपुर रामेश्वरम सई नदी पर पीपा पुल और जाफराबाद प्लेटफार्म 4 से ढाई सौ मीटर सीसी रोड की मांग का ज्ञापन जज सिंह अन्ना ने सौपा*-जज्ज सिंह अन्ना 

जौनपुर , जिलाधिकारी  को राजेपुर रामेश्वरम सई नदी पर पीपा पुल और जाफराबाद प्लेटफार्म 4 से ढाई सौ मीटर सीसी रोड की मांग का ज्ञापन जज सिंह अन्ना ने सौपा*-जज्ज सिंह अन्ना 

जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जिलाधिकारी जौनपुर को दो ज्ञापन सौंपकर अपना पक्ष रखा, अन्ना ने सिरकोनी ब्लॉक के राजेपुर त्रिमुहानी रामेश्वरम से विजयीपुर घाट पर 200वर्षो की मांग पर पीपा पुल बनाने का ज्ञापन सौंपा।नाव से चार पहिया दो पहिया वाहन पैदल यात्रियों को पार कराया जाता है कई बार नाव डगमगा करके जल समाधि ले लेती है, जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल जांच कर इस पर बिल बजट बनाया जाए । दूसरा ज्ञापन अन्ना ने जफराबाद जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 4 से रामप्यारे के चक से मेंन सड़क तक ढाई सौ मीटर सीसी रोड रेलयात्रियों के हित में बनाने की मांग की , जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जांच निर्देशित किया, जाफराबाद जंक्शन पर कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू होने से रेल विभाग ने अपनी जमीन में आवागमन बंद कर दिया है जिससे वाहन को आने-जाने में दिक्कत हो रही है अन्ना ने दोनों समस्या समाधान के लिए जिला अधिकारी से गुहार लगाई ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें