
आगरा , दिनदहाड़े दुकानदार से रुपए छीनकर ले भागे अज्ञात बाइक चोर
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने अज्ञात बाइक सवार लोग बंसल ट्रेडर्स के नाम से कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर बैठे बुजुर्ग से रुपए छीनकर भाग गए। बताते चलें घटना सुबह लगभग 10:25 पर अज्ञात बाइक सवार दो लोग कोल्ड ड्रिंक लेने आए तभी ₹500 के लेनदेन के चक्कर में बुजुर्ग व्यक्ति अनिल कुमार बंसल को बातों में उलझा लिया इसी दौरान एक व्यक्ति ने गल्ले में रखे 18000 रुपए छीन कर दोनों बाइक सवार भाग गए। बुजुर्ग व्यक्ति ने काफी शोर मचाया पास में रह रहे दुकानदारों ने पीछा करने की कोशिश की लेकिन अज्ञात बाइक सवार भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला वहीं थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह ने बताया की तहरीर मिल गई है पुलिस की टीम लगा दी गई है पीड़ित को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।