आगरा , कागारौल के दो छात्रों ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित श्रेष्ठ परीक्षा हासिल कर किया नाम रोशन 

आगरा , कागारौल के दो छात्रों ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित श्रेष्ठ परीक्षा हासिल कर किया नाम रोशन 

विष्णु सिकरवार

आगरा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा में ब्लॉक खेरागढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसलपुर कंपोजिट के दो प्रतिभाशाली छात्र बंटी पुत्र देवेंद्र सिंह ने श्रेष्ठा परीक्षा में 44 वीं रैंक(AIR) एवं प्रतिभाशाली छात्र कन्हैया कुमार पुत्र उमेश कुमार ने 526वीं रैंक (AIR) प्राप्त कर अपने विद्यालय का, अपने गुरुओं का, एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय बीसलपुर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चार विद्यार्थियों ने परीक्षा को क्वालीफाई किया था।

अटल आवासीय परीक्षा में विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर न केवल अपने विद्यालय का बल्कि अपने ब्लॉक खैरागढ़ व जनपद आगरा का नाम रोशन किया। छात्र बंटी ने उक्त सफलता में डायट आगरा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं खेरागढ़ के मेंटर डॉ० मनोज कुमार वार्ष्णेय के कुशल मार्गदर्शन, प्रधानाध्यापक सुखवीर चाहर के कुशल नेतृत्व, परीक्षा प्रभारी लाखन सिंह, ताजुद्दीन खान, बलबीर सिंह, कमल किशोर, पुष्पेंद्र मिश्रा,सीपी सिंह, निर्मला, कल्पना रुचि अग्रवाल, पिंकी, आरती, आंचल,रूबी शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा। लाखन सिंह ने बताया की श्रेष्ठा परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संपन्न कराया जाता है। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आमदनी ढाई लाख रुपए से कम हो, कक्षा आठ एवं कक्षा दस में अध्यनरत छात्र-छात्रा, परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। कक्षा 9 में प्रवेश हेतु कुल 1500 सीटें और कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु 1500 सीटें आरक्षित है।

चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सीबीएसई विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है।

डाइट प्रवक्ता डॉ० मनोज कुमार वार्ष्णेय , ब्लॉक खेरागढ़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, सुखवीर चाहर एवं लाखन सिंह बघेल (ब्लॉक अध्यक्ष)

ने जनपद आगरा के सभी सफल एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय स्तर पर सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनकर, मिष्ठान खिलाकर एवं पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की गई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें