
कुंडा, प्रतापगढ़ , विधायक विनोद सरोज ने माई लुक ऑप्टिक्स शोरूम का किया उद्घाटन
कुंडा, प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज के विधायक विनोद सरोज ने सोमवार को कुंडा कस्बा के गांधीनगर तिराहा स्थित माई लुक ऑप्टिक्स शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर शोरूम के डायरेक्टर डॉ जकी असरफ ने बताया कि यहां धूप और नजर के चश्मे भारी छूट के साथ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सभी ब्रांडेड कंपनियों के फ्रेम उपलब्ध रहेंगे,जो कि उच्च गुणवत्ता वाले होंगे। हमारे शोरूम में विभिन्न प्रकार के चश्मे उपलब्ध होंगे, जिनमें रीडिंग ग्लास, सनग्लास, कॉन्टैक्ट लेंस आदि शामिल हैं। हमारे यहां चश्मे की कीमतें बहुत कम होंगी, जिससे आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।डॉ जकी असरफ ने विधायक विनोद सरोज को धन्यवाद देते हुए कहा, आज हमारे शोरूम का उद्घाटन विधायक जी ने किया है, यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैं उनके प्रति आभार जताता हूँ।इस अवसर पर समाजसेवी शुभम त्रिपाठी ने कहा,यह शोरूम कुंडा कस्बा के लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है। यहां पर उच्च गुणवत्ता वाले चश्मे उपलब्ध होंगे,जो कि लोगों की आंखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होंगे।इस अवसर पर अनुभव शुक्ला, प्रधान आनंद देव पांडेय, दिलीप तिवारी बिहार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।