
कछौना, हरदोई , जलभराव के चलते मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे होने से राहगीरों के सामने आवागमन की समस्या
कछौना, हरदोई।कछौना से गौसगंज मार्ग पर ग्राम बघौड़ा में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने व पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं।
बतातें चलें कछौना से गौसगंज मार्ग पर ग्राम बघौड़ा में पुलिया क्षतिग्रस्त होने व जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य मार्ग पर जल भराव हमेशा बना रहता है। इस मार्ग पर हमेशा राहगीरों को आवागमन रहता है। छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन गुजरते हैं। ज्यादातर कानपुर औद्योगिक शहर जाने के लिए बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। वाहनों के गुजरने व जल भराव के कारण ग्राम बघौड़ा में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्डों की चपेट में आने से कई दुर्घटना हो चुकी हैं। कई बार वाहन पलट चुके हैं। इस ज्वलंत समस्या के निराकरण के लिए क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया ने पूरे मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की। अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र कुमार ने बताया इस स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र समस्या का निराकरण कराया जाएगा।