सीतापुर सकरन  , नकब लगाकर दो लाख से ऊपर की चोरी को दिया अंजाम

सीतापुर सकरन  , नकब लगाकर दो लाख से ऊपर की चोरी को दिया अंजाम

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में बीती रात नकब लगाकर घर में घुसे चोर नकदी समेत करीब दो लाख से ऊपर का सामान चोरी कर ले गए गृहस्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी आशाराम राजपूत बीती रात खाना खाकर परिवार समेत छत पर सोया हुआ था देर रात घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर भीतर घुसे चोर कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे चांदी के बर्तन,सोने का हार ,चांदी की पायल,चांदी का कमर बिछुआ, 25 माल की थाली, कपड़े, 14 हजार की नकदी समेत दो लाख से ऊपर की कीमत का सामान चोरी कर ले गए ग्रामीणों के अनुशार विगत एक सप्ताह से गांव मेंं लगातार चोर आते थे विगत दिनों तीन घरों में चोरी के इरादे से घुसे चोर गृहस्वामियों के जग जाने पर भाग गए थे शनिवार को गांव निवासी सीताराम का पंपिंग सेट चोर चोरी कर ले गए थे सुबह जगने पर गृहस्वामी को चोरी की जानकारी हुई आशाराम ने मामले में अज्ञात चोरों के बिरूद्ध सकरन पुलिस को तहरीर दी है |

थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी |

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें