
कन्नौज , तालाब का पानी बना विवाद का कारण दोनो पक्षों जमकर चले लाठी डंडे एक दर्जन
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज जिले के खड़नी क्षेत्र के ग्राम जारिहापुर मे तालाब का पानी घरो मे घुस रहा है।जिसमे गांव के लोग छतो पर खाना बनाने को मजबूर है। जिला पंचायत द्वारा बन रहे| जिसकी शिकायत पर गाँव में विकास खन्ड हसेरन एडीओ एस बी राजबहादुर सिंह नाला की जांच करने गाँव पहुचे| विवादित नाले की जांच करने पहुंचे अधिकारी के जाते ही दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।सीओ व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
और नाला देखने के लिए गये तो दोनो पक्ष आपस मे भिड गये। विवाद बढ़ते देख एडीओ एस बी विवाद बढते देख वहा से निकल गए।घायल सुरेंद्र तिवारी,ने वताया कि हम लोग चक्की पर थे।तो कुछ लोग आये और नाला को लेकर हम लोगो से मारपीट करने लगे जिसमें सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप , सोनूतिवारी पुत्र सशवेन्र्द तिवारी, गोलू तिवारी पुत्र उपदेश तिवारी, शालिनी पत्नीआशीष ,अशीष पुत्र सश्वेंद्र ,लक्ष्मी पुत्री सुरेन्द्र, अभिसेख पुत्र सुरेंद्र घायल होगए वही दूसरे पक्ष से रंजीत पुत्र बृह्रमपाल, मुनीश पुत्र कन्हैया लाल, साधना पुत्री दिलीप ,रोहित पुत्र विक्रम,अंशू पुत्र प्रमोद कुमार पाल घायल हो गए। घयालो को एम्बुलेंस से सौरिख सी एस सी ले गये है. जिससे एक पक्ष से सुरेन्द्र तिवारी ,सोनू वही दूसरे पक्ष से रंजित को रिफर कर दिया गया। मौके की स्थिति बेकाबू देख चौकी इंचार्ज ने उच्च अधिकारियो को दी सूचना। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राजकुमार गौतम ने विवाद बढ़ता देख घटना की जानकारी उच्च अधिकारयों दी जिसपर सीओ सुरेश कुमार व।थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया।