कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश में पाबंदियों का दौर धीरे-धीरे लौटने लगा है। केरल सरकार ने बुधवार से राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगेगा। गोवा सरकार ने मास्क को अनिवार्य तो नहीं बनाया है, लेकिन एहतियात के तौर लोगों से इसे पहनने की अपील की है। इस बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की और प्रभावी स्तर पर ‘टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट’ के कार्यान्वयन पर जोर दिया।