सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम कीमतों के अनुरूप बुधवार को यहां स्थानीय बाजार में सोना 258 रुपये की गिरावट के साथ 51,233 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 51,491 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 327 रुपये की गिरावट के साथ 64,618 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 64,945 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
विश्लेषकों के मुताबिक तरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, “सोने की कीमतों में बुधवार को COMEX पर हाजिर सोने की कीमत 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,892 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।”