तालग्राम,कन्नौज , जल भराव को लेकर ग्रामीणो ने जताई नाराजगी

तालग्राम,कन्नौज , जल भराव 0को लेकर ग्रामीणो ने जताई नाराजगी

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

तालग्राम,कन्नौज। विकासखंड तालग्राम क्षेत्र में ग्राम गदनापुर लोधी के ग्रामीण ने जल भराव को लेकर नाराजगी जताई है ग्राम क्षेत्र के गदनापुर लोधी में जहां जल भराव को लेकर लोगो में नाराजगी है लोगो का कहना है की गाँव में विकास ना होने के वजहें से गाँव का पानी का निकास नहीं हो रहा है और पानी एक़ जगहे पर इकट्ठा है और पानी बदबू दे रहा है जिससे गाँव में बीमारी फैल सकती है। लेकिन गाँव में विकास के नाम पर खानापुरी हो जाती है और गाँव में विकास नहीं हो रहा है जिससे गाँव में नालियों ना होने के वजहें से घरों में गंधा पानी घुस रहा है और मच्छरों का प्रकोष्ठ बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की कई वार गाँव के प्रधान से विकास करने के लिए कहा लेकिन हर वार बात को ग्राम प्रधान ताल देते हैं ऐसे में ग्रामीणों में नारजगी जताई हैं। और ग्रामीण प्रमोद कुमार, नीरज राजपूत,धीरज राजपूत, उमाशंकर अंकित,प्रहलाद, भिंडी लाल, बराबर मुशीबत का सामना कर रहे है।

ग्राम प्रधान पति हरनाथ सिंह ने बताया की गाँव में विकास हो रहा है और पानी के लिए नाला का निर्माण कराया गया था जोकि नाला गाँव से ऊंचे पर बना हुआ है जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है और आगे होने वाली बारिस का पानी नाला से निकाल जायगा

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें