
प्रतापगढ़ , वृद्धाश्रम में निवासरत दादा बादल के स्वर्गलोकवासी होने पर हुई तेरहवीं व दी गई श्रद्धांजलि
वृद्ध दादा-दादी के निधन पर परिवार वालों के ना करने पर सारे कर्मठ करने के लिए हूं संकल्पित:- रोशनलाल उमरवैश्य
वृद्धाश्रम महुली में निवासरत दादा बादल का बीमारी से 3 जून को निधन हो गया था। दादा बदल दो वर्ष पहले बस स्टेशन पर लावारिस मिले थे। जिन्हें वृद्धाश्रम में रखा गया था। उनकी मृत्यु होने पर सारे कर्मठ एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम परिवार ने किया। श्राद्ध, तेरही, भोज व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दादा बादल की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि वृद्धाश्रम में निवासरत दादा दादी जो भी स्वर्गवासी होते हैं और उनके घर के लोग कर्मठ नहीं करते हैं उन सब का दाह संस्कार, श्राद्ध, तेरहवीं का कार्यक्रम वृद्धाश्रम परिवार के साथ मिलकर करने के लिए संकल्पित हूं। उसी क्रम में दादा बादल का 3 जून को निधन हो गया था। दादाजी लावारिस हालत में मिले थे। उनकी मृत्यु के बाद सारे कर्मठ वृद्धाश्रम परिवार व एलायंस क्लब ने मिलकर किया। 15 जून को तेरहवीं का कार्यक्रम था उसी दिन एक दादी जी का भी निधन हो गया था। इसलिए आज 16वीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैंने संकल्प लिया है कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा दादी जो भी स्वर्गवासी होंगे उनके परिवार के लोग उनका क्रिया कर्म नहीं कर पाएंगे तो मैं और वृद्धाश्रम परिवार इसी प्रकार आगे भी करता रहेगा।
वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कहा कि सभी वृद्धजनों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है और उनके निधन पर भी वृद्धाश्रम परिवार व समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा सारे क्रिया कर्म किए जा रहे हैं। वृद्धाश्रम परिवार समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य का सदैव आभारी रहेगा। इस अवसर पर दादा जय राम, शिव बाबू, शिवचरण, आशिक अली, राजेश सिंह, अंशुमान सिंह, विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, अतुल, सुनील, आदर्श कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद आदि उपस्थित रहे।