
प्रतापगढ़ , भास्कर ने एनसीटी की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़।देशभर में एक साथ एनसीटी की परीक्षाएं राष्टीय परीक्षण एजेंसी (nta) द्वारा आयोजित कराई जाती हैl जो इस परीक्षा में जनपद के आसपुर देवसरा ब्लॉक क्षेत्र के उसरौवली गांव निवासी लालजी शुक्ल के पौत्र व पिता स्व विजय शुक्ल माता सोनू शुक्ल के होनहार पुत्र भाष्कर शुक्ल उर्फ हर्षित शुक्ल ने एनसीटी 2025 की परीक्षा में 99% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया l इस परीक्षा को पास होने से अब भास्कर को सरकारी इंजीनियरिंग येनाटी कालेज मिल जाएगा l वही इस सफलता से भास्कर के ननिहाल पट्टी तहसील क्षेत्र के शेखपुर अठगवा गाव के वरिष्ठ नेता मामा अजब नारायण मिश्र, सहित लोगों ने हार्दिक बधाइयां दीl