
सीतापुर , पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों संग की संवाद बैठक महिला सुरक्षा व अपराध नियंत्रण पर हुई विस्तृत चर्चा
अनुज कुमार जैन
जनपद सीतापुर के रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित दधीचि सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पत्रकारों के साथ संवाद बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद में बढ़ते अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा, लूट और चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध नियंत्रण व महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं, और इस दिशा में ठोस रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
पत्रकारों से संवाद करते हुए उन्होंने मीडिया से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की सूचना को प्रसारित करने से पूर्व संबंधित पुलिस अधिकारी से समन्वय कर तथ्यात्मक जानकारी साझा करना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों से बचा जा सकता है, जिससे कानून व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आलोक सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें पत्रकारों ने भी अपने सुझाव व समस्याएं साझा कीं।