कछौना, हरदोई ,  अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार कोचिंग संचालक की मौके पर मौत

कछौना, हरदोई ,  अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार कोचिंग संचालक की मौके पर मौत

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर मेट्रो रेस्टोरेंट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कोचिंग संचालक की मौके पर मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार अनुज श्रीवास्तव पुत्र श्रवण श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष निवासी बेनीपुरवा रेलवे गंज हरदोई वृहस्पतिवार की दोपहर को अपनी बाइक से ससुराल लखनऊ पत्नी व बच्चों को लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर मेट्रो रेस्टोरेंट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक कोचिंग सेंटर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक का एक मासूम बालक है। मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। राहगीरों की सूचना पर कछौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें