
सीतापुर महमूदाबाद , का रमवापुर मुक्ति धाम बदहाल जलभराव से जनाक्रोष, बरसात से पहले ही जलमग्न
अनुज कुमार जैन
कस्बे के रमवापुर स्थित मुक्ति धाम की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय बनी हुई है। मुक्ति धाम परिसर पूरी तरह से जलभराव से घिर चुका है, जबकि अभी बरसात का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है। क्षेत्रवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था नहीं की गई, तो बरसात के दौरान यहां अंतिम संस्कार जैसी जरूरी क्रियाएं करना असंभव हो जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गंभीर समस्या के संबंध में कई बार मौखिक रूप से, ज्ञापन के माध्यम से और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर अवगत कराया जा चुका है। इतना ही नहीं, स्थानीय विधायिका श्रीमती आशा मौर्य को भी कई बार इसकी सूचना दी गई है। बावजूद इसके, न तो किसी जनप्रतिनिधि ने और न ही प्रशासन के किसी अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान दिया।
क्षेत्रवासियों में आक्रोश
रमवापुर मुक्ति धाम की दुर्दशा को लेकर समाजसेवी संगठनों व नगरवासियों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह स्थान जीवन की अंतिम यात्रा से जुड़ा है और इसकी अनदेखी करना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि धार्मिक भावनाओं के भी विरुद्ध है।
जल्द समाधान की मांग
स्थानीय जनमानस ने शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि तुरंत प्रभाव से मुक्ति धाम में जल निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए, और स्थायी समाधान हेतु वहां समुचित निर्माण कार्य कराया जाए।
यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।