उत्तर प्रदेश सीतापुर , तेज रफ्तार बाइक हैंडपंप से टकराई, हत्था गर्दन में घुसा, युवक की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश सीतापुर , तेज रफ्तार बाइक हैंडपंप से टकराई, हत्था गर्दन में घुसा, युवक की मौके पर मौत

सीतापुर जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हैंडपंप का लोहे का हत्था युवक की गर्दन में आर-पार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे बाइक सीधे हैंडपंप से जा भिड़ी। हादसे के दौरान हैंडपंप का हत्था युवक की गर्दन में घुस गया और शरीर को चीरता हुआ पीछे से निकल गया।

सूचना पर पहुंची पिसावा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और परिजनों को सूचना दी गई है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें