
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , समाजसेवी संस्थान द्वारा गरीब परिवार का आर्थिक सहयोग किया गया
नैमिष टुडे/डा. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़।अखिल भारतीय ब्राह्मण परिवार संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में एक गरीब क्षत्रिय परिवार की कन्या के विवाह हेतु बिटिया के पिता शोभनाथ सिंह को 15000 रूपये की धनराशि देकर सहयोग किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका राष्ट्रीय महासचिव पंo मंडन मिश्र जी की रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव आचार्य अवधेश शुक्ल एवं राष्ट्रीय विधिक सलाहकार एडवोकेट आलोक मिश्र तथा पंo डा.अभय शुक्ल , पंo रामप्रकाश मिश्र और संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र “मधुबनी” उपस्थित रहे। आगे भी कन्या विवाह में संगठन परिवार द्वारा पूर्व की भांति सहयोग किया जाता रहेगा।