सीतापुर, महमूदाबाद , अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूटी हुई अंगूठी और अवैध शस्त्र बरामद

 

 

सीतापुर, महमूदाबाद , अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूटी हुई अंगूठी और अवैध शस्त्र बरामद

अनुज कुमार जैन

31 मई 2025 जनपद में लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एक बड़ी सफलता महमूदाबाद पुलिस टीम को हाथ लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी कलाम उर्फ चिपटा पुत्र छग्गा उर्फ ईदरीशी, निवासी ग्राम भगौतीपुर, थाना रामपुर मथुरा, जनपद सीतापुर को पैंतेपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक लूटी गई अंगूठी, एक चोरी की मोटरसाइकिल (अपाचे, रजि. नं. UP32MC 8969) तथा एक तमंचा देशी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में कलाम ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 12 मई 2025 को अपने लखनऊ निवासी साथी के साथ शादीपुर गांव के पास नहर पर एक व्यक्ति से अंगूठी, मोबाइल और बाइक की चाभी लूट कर फरार हो गया था। बरामद अंगूठी उसी घटना से संबंधित है, वहीं बरामद मोटरसाइकिल करीब छह माह पूर्व बंथरा (लखनऊ) क्षेत्र से चोरी की गई थी।

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 423/24 धारा 303 (2) BNS, थाना बंथरा, जनपद लखनऊ

2. मु0अ0सं0 173/25 धारा 309 (4) BNS, थाना महमूदाबाद, जनपद सीतापुर

3. मु0अ0सं0 198/25 धारा 25 (1) B आर्म्स एक्ट, थाना महमूदाबाद, जनपद सीतापुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे

वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार कटियार, उपनिरीक्षक विनोद कुमार गिरी, का० अखिलेश कुमार, का० राहुल चौधरी, का० दीपक गुर्जर, का० हरिशंकर एवं का० प्रशांत कुमार।

अपराधी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त कलाम उर्फ चिपटा एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी है, जिसके विरुद्ध सीतापुर, लखनऊ और बाराबंकी जिलों में एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, धोखाधड़ी, गिरोहबंदी और मादक पदार्थ तस्करी तक शामिल हैं।

पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें