
उत्तर प्रदेश कन्नौज , विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान दिलाई शपथ
ऋषभ दुबे नैमिष टुड
कन्नौज।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर, जागरूकता अभियान के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। एवं अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों, ओ०पी०डी० एवं तीमारदारों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में अवगत कराया गया व पम्पलेट का वितरण भी किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा यात्रियों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में अवगत कराया गया। इसी प्रकार बस स्टाप पर स्टेशन इन्चार्ज द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा कन्डक्टर, ड्राइवर एवं यात्रियों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी दी गई। आमजन मानस को बताया गया कि सभागार, अस्पताल, भवन, रेलवे स्टेशन प्रतीक्षालय, मनोरंजन केन्द्र, रेस्टोरेन्ट, शासकीय कार्यालयांं, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालय, लोक परिवहन आदि सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करना अपराध हैं। कोटपा अधिनियम दो हजार तीन के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धारा- चार का उल्लंघन करने पर एक से लेकर दो सौ रूपये तक जुर्माने का प्राविधान हैं। इस मौके पर विनोद दीक्षित चिकित्सालय परिसर में 15 लोगों को जुर्माना से दण्डित किया गया। 08 लोगों से 50-50 रूपये तथा 03 लोगों से 20-20 रूपये एवं 04 लोगों से 10-10 रूपये जुर्माने की रसीद काटी गई। कुल 500 रूपये जुर्माने की धनराशि वसूल की गई। इस अवसर पर डा० के०पी० त्रिपाठी नोडल अधिकारी एन०टी०सी०पी०, पियूषा दुबे सोशल वर्कर, महेन्द्र प्रताप सिंह साइकोलाजिस्ट आदि मौजूद रहे।