सकरन /सीतापुर , कोटेदार की दबंगई और घटतौली से कार्डधारक परेशान डीएम से की शिकायत 

सकरन /सीतापुर , कोटेदार की दबंगई और घटतौली से कार्डधारक परेशान डीएम से की शिकायत 

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सकरन /सीतापुर विकासखंड सकरन तहसील लहरपुर की ग्राम पंचायत प्यारापुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार कमलेश अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार कमलेश त्रिवेदी पुत्र कौशल त्रिवेदी की ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर मिलकर जिलाधिकारी सीतापुर से शिकायत की है सभी लोगों का आरोप है कि कोटेदार के पास जब कोई गल्ला लेने जाता है तो कोटेदार गुंडई दिखाते हुए लोगों से अंगूठा लगवा लेते हैं पर गल्ला नहीं देते है या फिर ईंट पत्थर रखकर राशन तौलते हैं जिससे पता भी नहीं चलता कि मात्रा कितनी है जब इसका विरोध हम ग्रामीण लोग करते हैं तो कोटेदार गाली देकर धक्का देकर भगा देते hain जब ग्रामीण लोग इसका विरोध करते हैं तो मरने पर आमादा हो जाते हैं इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कमला देवी, जंगजीत, जोगिंदर, रामेंद्र त्रिवेदी, मटरू, मिथिलेश कुमारी, सुनीता, चंद्रभाल,राजाराम आदि ग्रामीणों ने शिकायत की जिस पर जांच करने के लिए 30मई को प्यारापुर गांव पहुंच कर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए सप्लाई इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं इसके बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें