उत्तर प्रदेश कन्नौज , प्रजापति समाज के लिए धर्मशाला का शिलान्यास का हुआ पूजन

 

उत्तर प्रदेश कन्नौज , प्रजापति समाज के लिए धर्मशाला का शिलान्यास का हुआ पूजन

हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे 

कन्नौज। भारतीय प्रजापति हीरोज अर्जेनाइजेशन के पदाधिकारियो ने हैबतपुर कटरा गांव में प्रजापति समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन गुरुवार को संपन्न हुआ। यह धर्मशाला समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए बनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके साथ प्रजापति समाज के ईष्ट देव दक्ष प्रजापति महाराज, श्रीयादे माता और संत गोरवा कुम्हार की वंदना की गई। धर्मशाला समिति के संस्थापक ट्रस्टी व जिला महामंत्री जीतू प्रजापति तालग्राम ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने धर्मशाला की स्थापना के उद्देश्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। इस धर्मशाला का मुख्य उद्देश्य प्रजापति समाज को एक साझा मंच प्रदान करना है। यहां समाज के लोग सामाजिक गतिविधियां, बैठकें और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। यह केंद्र आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने में मदद करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रजापति धीरेन्द्र आर्य, प्रदेश अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति व जीतू प्रजापति अमित प्रजापति,विकाश प्रजापति,संजीव प्रजापति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। धर्मशाला के निर्माण में योगदान देने वाले भामाशाहों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें