
उत्तर प्रदेश कन्नौज , जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशन में कन्नौज जनपद में संचालित अवैध 21 स्विमिंग पूल बंद कराए गए।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। डीएम अशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिले की तीनों तहसीलों के एसडीएम को अवैध स्विमिंग पूल के जांच के आदेश दिए गए थे। छिबरामऊ तहसील कन्नौज तहसील तिर्वा तहसील आदेश दिए गए थे। जिसका पालन करते हुए तीनों तहसीलों के एसडीएम ने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल की जांच की जिसमें कन्नौज तहसील क्षेत्र के 6, तिर्वा तहसील क्षेत्र के 6, छिबरामऊ तहसील के 9 स्विमिंग पूल अवैध पाए गए। इन सभी 21 स्विमिंग पूल से जनरेटर लगवा कर पानी निकलवा कर उन्हें बंद करवा दिया गया। मानक पूरे किए बिना स्विमिंग पूल संचालित पर कार्रवाई की चेतावनी दी मामले को लेकर डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि बिना मानक की कोई भी पुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। खेल अधिकारी और सीएमओ स्विमिंग पूल के मानकों की जांच करेंगे। दोनों विभागों से एनओसी लेने के बाद ही स्विमिंग पूल संचालित कर सकता है। कन्नौज जिले में बिना मानक संचालित स्विमिंग पूल में बच्चे और युवाओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था प्रशासन की नींद तब टूटी जब सौरिख में 11 दिन पहले बच्चे की स्विमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई डीएम ने स्विमिंग पूल की जांच कराई तो 21 अवैध स्विमिंग पूल पाए गए फिलहाल सभी को बंद करवा दिया गया और कड़ी चेतावनी दी गई स्विमिंग पूल संचालकों को।
सौरिख कस्बे के इस्लाम नगर मोहल्ला निवासी अख्तर का 10 वर्षीय बेटा ईशान अपने दोस्त फैशल के साथ 17 मई की शाम स्विमिंग पूल नाहने गया था। पीडी गर्ल्स स्कूल में संचालित स्विमिंग पूल में नहाते वक्त बच्चों की पुल में डूबने से उसकी मौत हो गई इसके बाद डीएम में सख्ती दिखाते हुए सभी स्विमिंग पूलो की जांच के आदेश एसडीएम को दिए जांच में स्विमिंग पूल बिना मानक संचालित मिले। एसडीएम ने तुरंत मौके पर सभी अवैध स्विमिंग पूल बंद करवा दिए।