
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के उपरांत दुर्गा वाहिनी की बहनों ने किया पथ संचलन
राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा शहर का कोना-कोना
प्रतापगढ़ । विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के सम्पन्न होने के उपरांत वाद बुधवार देर शाम प्रान्त संयोजिका दिव्या के नेतृत्व में दुर्गावाहिनी की बहनो ने तुलसी सदन (हादीहाल) से माँ बेल्हा देवी मंदिर तक पथसंचलन किया । तदुपरांत माँ बेल्हा देवी का दर्शन कर पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान राष्ट्र राभक्ति जयकारे से गुंजायमायन हो रहा था। पथ संचलन के दौरान शुभांगी दीदी प्रान्त सहसंयोजिका द्वारा मार्ग में दंड प्रदर्शन किया गया। संचलन में प्रमुख रूप से निक्की बहन, लक्ष्मी,मीनू दीदी,किरण बाला, अनुराधा,श्रुति,ऋचा,ज्ञानी मिश्रा व क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, विभाग मंत्री रविसेंन,जिला अध्यक्ष नागेंद्र,जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला मंत्री प्रतापगढ़ मनीष रावत, जिला मंत्री कुंडा नागेंद्र भूषण शुक्ल, संगठन मंत्री चंदन ,अम्बिकेश तिवारी जिला सहमंत्री,जिला संयोजक प्रिंस बरनवाल,संतराम पार्थ जिला शारीरिक संपर्क प्रमुख संघ,राज केसरवानी,अंकित श्रीवास्तव,सुमित द्विवेदी,धीरज मिश्र,रवि विश्वकर्मा, अंशु जायसवाल,अक्षत रावत सहित आदि शामिल रहें।