
उत्तर प्रदेश कन्नौज , समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा बनाई गई इत्र पार्क को चालू करने के लिए किया धरना प्रदर्शन।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के द्वारा बनाई गई इत्र पार्क को पुनः चालू करने को लेकर पार्क के सामने पड़े मैदान ने सैकड़ों समाजवादी पदाधिकारी वो समर्थकों में भाजपा सरकार के विरुद्ध आलोचना कर नारेवाजी ।
ठठिया थाना क्षेत्र के खेरनगर रोड पर बने इत्र पार्क के सामने बुधवार दुपहर अखिलेश यादव के नेतृत्व में पंडाल लगा कर सैकड़ों पदाधिकारी ने भाजपा सरकार के विरुद्ध आलोचना व नारेबाजी की बताया है कि पूर्व समाजवादी सरकार ने इत्र पार्क 100 एकड़ क्षेत्रफल में 257 लाख करोड़ की लागत में इत्र परफ्यूम पार्क को मंजूरी दी थी किंतु भाजपा सरकार आते ही परफ्यूम पार्क की रकम और क्षेत्रफल को घटा दिया गया न ही कोई नया काम चालू हुआ है किसी प्रकार का कोई भी लाभ जनमानस को नहीं मिल पा रहा है सभा प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए कोई भी काम नहीं कर रही है गरीब दिन पर दिन गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक प्रत्याशी अनिल पाल राजेश सिंह यादव श्याम सिंह यादव हरिओम यादव हर्ष दोहरे प्रशांत पांडे रचना सिंह गौतम सुषमा दोहरी समेत कई सैकड़ो पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे