
उत्तर प्रदेश बाराबंकी , राष्ट्रीय सनातन संस्कृति जिला अध्यक्ष सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बाराबंकी ललिता किन्नर जी के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन
नैमिष टुडे , संवाददाता
बाराबंकी, लखनऊ । आस्था, श्रद्धा, विश्वास एवं सहयोग के पावन उत्सव ‘ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल’ के शुभ अवसर पर रामनगर गणेशपुर बाराबंकी में श्री ललिता किन्नर जिला अध्यक्ष सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बाराबंकी जी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सम्मिलित होकर भगवान बजरंगबली का प्रसाद वितरित किया….
उपस्थित पदाधिकारी किन्नर समाज एवं मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या कोमल प्रसाद तिवारी सिद्धार्थ जिला महासचिव कमलेश गुरु जी गुड्डन किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश महामंत्री भाजपा रामबाबू द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रमोद तिवारी समस्त सनातनी एवं प्रशासन उपस्थित रहे
प्रभु श्रीराम जी के अनन्य भक्त, संकटों के नाशक, भक्तों के रक्षक पवनपुत्र हनुमान जी आप सभी भक्तजनों को बल, विवेक और विजय का वरदान दें।