महमूदाबाद (सीतापुर), राजकीय हाई स्कूल कोदौरा में समर कैंप आयोजित, बच्चों ने सीखी नई गतिविधियाँ

महमूदाबाद (सीतापुर), राजकीय हाई स्कूल कोदौरा में समर कैंप आयोजित, बच्चों ने सीखी नई गतिविधियाँ

अनुज कुमार जैन 

तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत ब्लॉक रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत कोदौरा स्थित राजकीय हाई स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सबीहा अनवर ने बच्चों को “आइस ब्रेकर एक्टिविटी” के महत्व के बारे में जानकारी दी।

प्रधानाचार्य सबीहा अनवर ने विस्तार से बताया कि आइस ब्रेकर एक्टिविटी एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसका उद्देश्य बच्चों को एक-दूसरे से परिचित कराना और उनके बीच आपसी संवाद स्थापित करना होता है। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न रोचक गतिविधियाँ कराईं, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को कलम और रजिस्टर वितरित किए गए तथा जलपान की व्यवस्था भी की गई। उपहार और स्नेह पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न नजर आए।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों द्वारा इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें