
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , तहसील में अधिवक्ताओं ने शर्बत का किया वितरण
प्रतापगढ़ । बार एसोसिएशन तहसील सदर के तत्वावधान मे ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को सदर तहसील परिसर में बार के पदाधिकारियों द्वारा शर्बत वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ बार के संस्थापक चंद्रेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह, महामंत्री बृजेंद्र कुमार उपाध्याय व उपाध्यक्ष अभिनव मिश्र द्वारा अधिवक्ताओं, राजस्व कर्मचारियों व वादकारियों में शर्बत वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भी सहभागिता निभाई।