
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ ,समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर आकस्मिक बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व संचालन जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया।
बैठक में मुख्य एजेंडा स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी और पीडीए पंचायत की तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार सभी विधानसभाओं में जोन स्तर व बूथ स्तर पर पीडीए जनपंचायत आयोजित किया जाना है साथ ही शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटों को बढ़वाना है। सभी साथीगण अपने अपने बूथों पर सक्रिय होकर वोट बढ़ाने का कार्य करें।
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य कान्ति सिंह पटेल, भईयाराम पटेल, गुलफाम खान, पारसनाथ यादव, शहरे आलम, जावेद अख्तर, वासिक खान, राजकुमार यादव, अरूण पाल, धीरज यादव, रमाशंकर यादव, सन्दीप यादव, रमेश पाठक, प्रदीप सरोज, भागीरथी यादव, कमलेश मधुकर, साजिद अली, विपिन सरोज, निसार अहमद, राजू यादव, मैसाद अहमद, सचिन शर्मा, सचिन मौर्या, जगदीश यादव, सुनील यादव, सुरेश यादव, साबिर अली, डॉ. राम बहादुर पटेल, रामधन यादव, विजय पाल, आरके भीम, अहमद अली, विनीत यादव, शेर बहादुर यादव, गंगादीन भुर्जी, बीएल वर्मा सांसद प्रतिनिधि, अश्वनी सोनी, सफात अहमद, अब्दुल हई, तबारक हुसैन, अमीरूल हक, तनवीर मिल्की, प्रकाश विश्वकर्मा, विज्ञान यादव, देवीलाल यादव, वकार अहमद, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।