सेवता/सीतापुर,  गैर समुदाय के शरारती तत्वों ने बिगाड़ा माहौल 

सेवता/सीतापुर,  गैर समुदाय के शरारती तत्वों ने बिगाड़ा माहौल 

छावनी में तब्दील हुआ सेवता विधायक ज्ञान तिवारी बैठे धरने पर

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सेवता/सीतापुर मां सोनासर देवी थाना रेउसा जिला सीतापुर गैर समुदाय के शरारती तत्वों ने सेवता का माहौल गर्म कर दिया माहौल गर्म तब हुआ जब सऊखे बोहरा से सैकड़ो श्रद्धालु मां सोनासर देवी मंदिर के लिए दंडवत परिक्रमा करते हुए जा रहे थे तभी रास्ते में सेवता के अंदर घुसते ही गैर समुदाय के लोगों ने उन पर अंडे के छिलके और गंदा पानी फेंक दिया जिस पर श्रद्धालुओं ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की उनको मारा आदमी औरत बच्चों तक को भी नहीं छोड़ा और कहा यहां से भाग जाओ नहीं तो एक-एक को मार देंगे जब इसकी खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो सभी कार्यकर्ता और इधर-उधर से हिंदू समाज के लोग एकत्रित हो गए और गैर समुदाय के लोगों का विरोध भी किया तब पुलिस प्रशासन ने आकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया फिर भी माहौल शांत नहीं हुआ और 26 तारीख शाम 4:00 बजे दंडवत करते हुए श्रद्धालु जा रहे थे तभी वहां जाबिर और साबिर नाम के व्यक्तियों के यहां की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अंडे का छिलका व गंदा पानी फेंका गया और सबको मारा पीटा भी उसके बाद आज 27 मई दिन मंगलवार को हिंदू समुदाय व बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए वहीं पर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी को भी बुलाया ज्ञान तिवारी ने कहा कि जब तक यह सारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक सभी लोग धरने पर बैठेंगे धरने पर बैठकर सभी को हनुमान चालीसा का पाठ कराया लगभग 3 घंटे धरना प्रदर्शन चला सभी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर कार्यवाही की मांग की और कहा सारा अतिक्रमण हटाया जाय इसी बीच प्रशासन ने भी अपनी कमान संभालते हुए मौके की पैमाईश की एसडीएम ने कहा अगर अवैध कब्जा होगा तो जरूर बुलडोजर चलाया जाएगा बाकी विवाद करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है उनको जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही ही इस मौके पर एसडीएम बिसवां मनीष कुमार सीओ बिसवां व सकरन,रेउसा,सदरपुर, तंबौर समेत पांच थानों की पुलिस व पीएसी के जवान मौके पर मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें