मिश्रिख (सीतापुर), कई दशक पुराने वट वृक्ष के चारों तरफ खोदा गहरा गड्ढा,वट सावित्री पूजन मे महिलाओं को झेलनी पड़ी समस्या

मिश्रिख (सीतापुर), कई दशक पुराने वट वृक्ष के चारों तरफ खोदा गहरा गड्ढा,वट सावित्री पूजन मे महिलाओं को झेलनी पड़ी समस्या

मिश्रिख (सीतापुर)। कोतवाली इलाके के जोगाराय गाँव में सौ वर्ष पुराने वट वृक्ष के चारों तरफ विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा गड्ढा खोदने का मामला सामने आया है जिससे सोमवार को होने वाली वट सावित्री पूजन के लिए गाँव की महिलाओ को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ी।

ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मिश्रित शैलेन्द्र मिश्रा को दिए गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया कि जोगाराय गाँव के बाहर करीब सौ वर्ष पुराना

बरगद का वृक्ष है जहां प्रत्येक वर्ष वट सावित्री पूजन महिलाओं के द्वारा किया जाता है इस वर्ष गाँव के ही मोहम्मद हुसैन रूहानी द्वारा बरगद के चारों तरफ बड़ा गड्ढा खोद दिया गया जिससे महिलाओं को पूजन के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

फिलहाल पतियों की लंबी उम्र के लिए किया जाने वाला व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए काफी महत्ता रखता है,और इस दिन कई गांवों मुड़ीयारा, लकुची और जोगाराय की महिलाओं को वट पूजन के लिए काफी समस्याएं झेलनी पड़ीं।

जिसके चलते कई महिलाओ को पूजन के लिए मिश्रिख का रुख करना पड़ा,साथ ही कुछ महिलाओं ने काफी मशक्कत के चलते पुरानी परंपरा को जीवंत रखने के लिए उसी वट वृक्ष की पूजा की।

फिलहाल अजय, दीपक, रामप्रकाश, सत्यप्रकाश, विमलेश,शुभम,प्रदीप, जयप्रकाश,कपिल अखिलेश,गोविंद सहित दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र का उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें