
बदलापुर/जौनपुर ,बदलापुर में बगैर किसी मान्यता के बेख़ौफ़ नर्सिंग होम चलाये जा रहें।
बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष
बदलापुर में फिर पहले जैसे शुरू हुए मान्यता विहीन नरसिंह होम
यहां तक कि किसी भी नर्सिंग होम में डिग्री डिप्लोमा वाले डॉक्टर तक नहीं है,तब पर भी लगभग सभी प्रकार के बीमारियों का ऑपरेशन एवं? इलाज किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा रोक के बाद भी लिंग परीक्षण धड़ल्ले से करते हुए अबॉर्शन का भी कार्य चोरी छिपे हो रहा है।
बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कुछ आशाओं की मिलि भगत से प्राईवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी ले जा कर करती है कमीशन के चक्कर में अन अनट्रेंड चिकित्सा द्वारा होता है जिससे आये दिन जान माल का खतरा बना रहता है शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में आला। चिकित्सा अधिकारी बैठ है। बदलापुर समुदाय
स्वास्थ्य केंद्र की अलग ही कहानी बयां करती।नाम बड़े दर्शन, छोटे की, कहावत चरितार्थ होते दिखाई पड़ रही है।
यहां के सरकारी डाक्टर भी
प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। डाक्टरों ने अपना खुद का प्राइवेट हॉस्पिटल खोल रखा है। जिला चिकित्सा अधिकारी बीसों बार बदलापुर स्वास्थ्य समुदाय केन्द्र का निरीक्षण करने के लिए आई है। जिले के आला अधिकारी भी आयें कभी कोई कारवाई नहीं हुई। इससे ये तो साफ होता है। जानकारी नहीं य फिर शायद,अनजान बने हुए हैं।नहीं तो कब कारवाई हो गई होती। समुदाय स्वास्थ्य विभाग बदलापुर के डाक्टरों द्वारा मरीजों को हमेशा बाहर मेडिकल स्टोर से दवा लिखी जाती है,और जब मरीज बाहर दवा लेने में असमर्थता जतता है तो डॉक्टर कहते हैं यह कहते है की यह दवा सरकारी में उपलब्ध नहीं हैं। अब प्रश्न उठता की कौन सी दवा है जो सरकारी में नहीं आती है आम जनता को कैसे मालूम पड़ेगा। और कुछ सरकारी डाक्टर ऐसे भी हैं जो कि मरीज कोई उच्च अधिकारियों बातई हुई बात कहना चाहता तो ने ऐसा कहें थे तो और अगर कोई जानकारी मांगी तो मरीजों के साथ मारपीट पे कुछ डॉक्टर आमादा हो जातें हैं।
सबसे पहले इनके प्राईवेट नर्सिंग होम बन्द होने चाहिए जहां पर अनैतिक धन उगाही चल रही है मरीजों का सोसड़ कर रहे हैं।
बदलापुर, महराजगंज, गद्दोपुर, गांधी नगर, राजा बाजार, पूरालाल,सिंगरामऊ, कुशहा, तियारा,बटाऊवीर,शाहपुर, पुरानी बाजार बदलापुर, यहां पर फर्जी
डॉक्टरों की भरमार है ऐसे प्राईवेट नर्सिंग है जहां डाक्टर के रूप में स्वयं यमराज विराजमान हैं देखने वाला कोई नहीं।
प्राईवेट नर्सिंग होम
में महिलाओं की डिलीवरी से लेकर पथरी तक के ऑपरेशन तथा लिंग परीक्षण कर अबॉर्शन बेख़ौफ़ किये जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को इस विषय में एक चिकित्सा टीम गठित
कर,आदेशित करते हुए अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। पहले
कई प्राइवेट नर्सिंग होम पर ताला लगा हुआ था।से बैनर पोस्टर गायब थे पर फिर स्थिति अब सामान्य हो गई है पहले जैसे दोबारा से बैनर पोस्टर लगाकर अपने पुराने कृतियों में लिप्त हो गए। यह देख स्वास्थ्य विभाग से लोगों की अपेक्षाएं टूटती नजर आ रही है। लाचार एवं परेशान लोग दिखाई पड़ रहे है।