
उत्तर प्रदेश आगरा, बालेश्वर लाल की पुण्य तिथि पर होगा कवि सम्मेलन
खेरागढ़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में, आगरा जिले के खेरागढ़ स्थित अग्रवाल भवन में 27 मई 2025 को सायं छः बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित अनेक प्रसिद्ध कवि अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे।
इस आयोजन का जिम्मा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई आगरा ने उठाया है, जिसके आयोजक विष्णु सिकरवार (जिला अध्यक्ष आगरा) और श्याम सुन्दर पाराशर (कार्यक्रम अध्यक्ष) हैं। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष कुलदीप गर्ग (चेयरमैन जगनेर) हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में ये हस्तियाँ होंगी मौजूद
* डॉ. बबीता चौहान, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ०प्र०
* अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिला अधिकारी आगरा
* प्रशान्त पौनिया, जिला अध्यक्ष आगरा भा.ज.पा.
* भगवान सिंह कुशवाह, विधायक खेरागढ़
विशिष्ट अतिथियों में शामिल हैं:
* महेश गोयल, पूर्व विधायक खेरागढ़
* श्याम भदोरिया, निर्देशक भूमि विकास बैंक उ०प्र०
* दिगम्बर सिंह धाकरे, बृज क्षेत्र संयोजक भा.ज.पा. (NGO) प्रकोष्ठ
* ऋषि राव, उपजिला अधिकारी खेरागढ़
* अखलेश सक्सेना, मंडल अध्यक्ष आगरा (जी.पी.ए)
* देवेश सिंह, ए.सी.पी. सैंया
* मदन सिंह, थाना प्रभारी जगनेर
* सतेन्द्र कुमार सिकरवार, तहसीलदार खेरागढ़
* इमरान अहमद, ए.सी.पी. खेरागढ़
* जगदीश प्रसाद मित्तल, अध्यक्ष अग्रवाल समाज, खेरागढ़
* वीरेन्द्र सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख जगनेर
* इन्द्रजीत सिंह, थाना प्रभारी खेरागढ़
* उपेन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सैंया
* दिलीप गर्ग, अध्यक्ष अग्रवाल सेवा समिति, खेरागढ़
* हेमन्त चाहर, अकोला
* अनिल सिकरवार, ब्लॉक प्रमुख खेरागढ़
* समरेश सिंह, थाना प्रभारी कागारौल
* समरवीर चाहर, गढ़ी कालिया
कवि सम्मेलन में इन प्रतिष्ठित कवियों की प्रस्तुति होगी:
* प्रो. ओमपाल सिंह निडर, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय कवि
* नरेन्द्र सिंह अकेला, उज्जैन
* यशपाल यश, फिरोजाबाद
* योगेश चौहान, लखनऊ
* डॉ. अंगद धारिया, आगरा
* शैल भदावरी, दिल्ली
* मुकेश शांडिल्य चिराग, टिमरनी
* राम राहुल, टूंडला
* निभा चौधरी, भरतपुर
* कुंवर प्रांजल, आगरा
इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के योगदान को याद करेगा और साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमी और पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।