
महमूदाबाद, सीतापुर,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महमूदाबाद में समर कैंप का तीसरा दिन रचनात्मक गतिविधियों से रहा सराबोर
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महमूदाबाद में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कई रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। दिन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई, जिसमें छात्राओं को योग के लाभों की जानकारी दी गई और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके पश्चात छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर रंगोली बनाई और मिट्टी से आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया। इन गतिविधियों ने बच्चों की कलात्मक क्षमताओं को निखारने का अवसर प्रदान किया।
मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया, जिससे छात्राओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। दिन के अंत में सभी बच्चों को जलपान कराया गया और उन्हें अगले दिन दोगुने जोश के साथ आने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम मौर्या एवं शिक्षिका श्रीमती अनीता वर्मा की उपस्थिति से छात्राओं का मनोबल और अधिक बढ़ा। समर कैंप में बच्चों का उत्साह और सहभागिता प्रशंसनीय रही।