
कन्नौज उत्तर प्रदेश, के दो सिओ का हुआ तबादला
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने कन्नौज में दो सीओ का आज तबादला कर दिया। सीओ सिटी कमलेश कुमार को अलीगढ़ और छिबरामऊ सर्किल के सीओ मनोज कुमार सिंह को सम्भल भेज दिया। कुशीनगर के सीओ अभिषेक प्रताप को कन्नौज का पदभार सौंपा। सीओ सिटी कमलेश कुमार कुछ महीने पहले विवादों में रहे। उनका विवाद अधिवक्ता राकेश तिवारी से तूल पकड़ गया था। छिबरामऊ रुची गुप्ता की मृत्यु पर डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे लोगों पर 18 मई की रात पुलिस ने लाठी चार्ज किया। अगले दिन विरोध प्रदर्शन पर भी लाठी चार्ज सीओ सिटी मनोज कुमार की मौजूदगी में हुआ। लोगों ने सीओ की शिकायत 21 मई को यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी से बेहटा गांव में की। आज डीजीपी कार्यालय ने दोनों सीओ का तबादला आदेश जारी कर दिया।