
छिबरामऊ, ऋषभ दुबे नैमिष टुडे ,
मंत्री नंद गोपाल उर्फ नंदी ने रुची गुप्ता के परिजनों से घर जाकर की मुलाकात, शोक संवेदना व्यक्त की । दोषियों को नहीं बक्शा जाएगा।
छिबरामऊ। आज योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी बेहटा गांव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने रुची गुप्ता के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मंत्री जी में कहा कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। श्री कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर और कंपाउंडर को जेल भेजा जाएगा। सीओ व इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार की मुलाकात माननीय योगी जी से सोमवार को कराई जाएगी। ताकि छात्रा को पूर्ण न्याय मिल सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, छिबरामऊ भाजपा विधायक अर्चना पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य आदि मौजूद रहे।