सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया, 

महमूदाबाद, सीतापुर, अनुज कुमार जैन 

सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया,                                      जिसमें पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को समाज में सम्मान दिलाती है और जीवन को बेहतर बनाती है। महमूदाबाद को आज शिक्षा का हब बताते हुए उन्होंने शिक्षकों से जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

सीता ग्रुप के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने भी शिक्षा को समाज के विकास की कुंजी बताया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे व मां भारती के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर 24 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में पं. नारायण दत्त शास्त्री, इरफान मंसूरी, राजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। संचालन यशपाल वर्मा ने किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें