
सकरन/सीतापुर, बालक बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर- महिला एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
विकास खण्ड सकरन ब्लॉक सभागार में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ सकरन सबीना खातून,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से आदित्य प्रकाश,वन स्टाफ सेंटर से प्रियंका वर्मा ने महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टाफ सेंटर, 35 वर्ष से कम आयु की पति की मृत्युपरांत महिला से विवाह करने पर दंपति पुरस्कार योजना,विशेष दत्तक ग्रहण इकाई,उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,चाइल्ड हेल्पलाइन,उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,स्पॉन्सरशिप योजना, आदि के विषय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तृत जानकारी दी और आम जनमानस हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए लोगों का सहयोग भी करें। कार्यक्रम में सुपरवाइजर रीता मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिंकी रावत,अनामिका,शालिहा बानो,गीता,सीमा,संतरी,पूजा, गुड़िया,सुशीला,बंदना,अर्चना आदि के साथ दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।