
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ। बीती रात से लापता अधेड़ का शव बेल के पेड़ पर लटका मिला। मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हरकरनपुर गांव का है। ग्रामीणों ने जब यह देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।