
छिबरामऊ
ऋषभ दुबे / नैमिष टुडे
छिबरामऊ। जिसमें तहसील छिबरामऊ की किसने की समस्याओं को सुना गया जो भी क्षेत्र में किसानों की मूलभूत समस्याएं हैं उनके लिए विशाल धरना प्रदर्शन हुआ जिला अध्यक्ष नीरज भाटिया के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी महोदय से मांग की कि जनपद कन्नौज में जो निजी नलकूपों की बिजली 10 घंटे की किसानों को दी गई है वह बिजली पूर्णतया समय पर आती नहीं है जिससे किसानों की सारी फैसले सूख रही है मक्का की फसल में पानी की बहुत आवश्यकता होती है उधर मूंगफली की भी फसल सूख रही है किसान अपनी बात को कहने के लिए कहीं जाता है तो संबंधित अधिकारी उसकी बात को जानकारी देते हैं और हमारे जनपद का किसान बेहाल घूम रहा है तालग्राम रोड आगरा लखनऊ एक्सप्रेस से जुड़ी हुई है इसकी चौड़ीकरण एवं फोर लाइन की मांग को उठाया और इंदिरा आवास फर्रुखाबाद चौराहे पर जो बने हुए हैं उनमें कई आवासों को लोगों ने बिक्री कर दिए हैं जिनको आवास मिलने चाहिए थे उनका आवास नहीं मिले जो सही में आवास लेने के लिए पात्र था उन किसी को भी आवास नहीं मिले आवास ऐसे लोगों को मिले जिनको आवास की कोई आवश्यकता नहीं थी कई आवास ऐसे हैं जो किराए पर उठे हुए हैं गुप्त रूप से इन आवासों की जांच की जाए और जो सही में पात्र है उनका आवास मिले उप जिलाधिकारी महोदय को इन सब बातों का संज्ञान देते हुए ज्ञापन पत्र सौपा इस धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के समय क्षेत्र के सैकड़ो किसान एवं सैकड़ो पदाधिकारी गण मौजूद रहे दिन में मुख्यतः जिला संरक्षक रामरक्ष दरोगा जी, जिला संरक्षक रामसने यादव जी, तहसील अध्यक्ष मुशर्रफ़ खान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमार, पंडित जितेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष सिकंदरपुर सतपाल सिंह, मुशाहिद खान, समीर, उज्जवल यादव, हरिओम शाक्य, शरद गुप्ता, आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ महिला इसने लता गुप्ता, विधिक सलाहकार दाऊद, जिला संरक्षक पप्पन यादव, विक्रम शाक्य, प्रीतू गुप्ता, कासिफ मंसूरी, नेहाल खान, विधिक सलाहकार, अफसर खान जिला मीडिया प्रभारी अब्दुल्ला, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।